Varanasi News:जोगीरा सा रा रा……से गूंजा काशी का गंगा घाट, लोकजनशक्ति पार्टी के नेतृत्व में आयोजित किया गया रंगारंग कार्यक्रम, फगुआ गीतों से सजी महफिल,मस्ती में झूमें लोग

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
वाराणसी: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रीति उपाध्याय की अगुवाई में गंगा तट पर भव्य होली उत्सव का आयोजन किया गया।होली के इस खास आयोजन को प्रसिद्ध गायक अमरेश शुक्ला और अन्य कलाकारों ने अपने सुरों से और भी यादगार बना दिया। कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक फाग गीतों, होली की मस्ती भरी प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक झलकियों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रीति उपाध्याय ने कहा कि यह आयोजन संस्कृति और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। उन्होंने सभी को सद्भाव और प्रेम के साथ होली मनाने का संदेश दिया।गंगा किनारे आयोजित इस अनोखे कार्यक्रम में रंगों और संगीत का अनूठा संगम देखने को मिला, जिससे उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
इस रंगारंग कार्यक्रम में लोक जनशक्ति पार्टी की प्रधान महासचिव सूर्य प्रतिभा सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधा, अविनाश त्रिपाठी, अविनाश उपाध्याय, विकास और प्रवीण इत्यादि लोग मौजूद थे।