Varanasi News:पिछले दिनों मिर्जापुर में हुए भीषण हादसे को लेकर लोजपा की प्रधान महासचिव ने की निंदा, ओवरलोडिंग ट्रकों के आगमन पर रोक लगाने की मांग

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
मिर्जापुर। जिले के अहरौरा क्षेत्र के ओवर ब्रिज पर ओवरलोडिंग ट्रक के पलट जाने से पिछले दिनों एंबुलेंस में सवार गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए थे। घटना के बाद अपरा तफरी मच गई थी और मौके पर भीषण हादसे को देखकर लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए थे।
हालांकि अब ओवरलोडिंग ट्रकों के आगमन और लगातार इससे हो रहे हादसों पर सवाल खड़े होने लगे हैं। सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी महिला मोर्चा की उत्तर प्रदेश की प्रधान महासचिव प्रतिभा सिंह सूर्य ने वीडियो जारी करते हुए ओवरलोडिंग ट्रक से हुए भीषण हादसे पर गहरा दुख जताया। और लगातार हो रहे ओवरलोडिंग ट्रैकों के आगमन को बंद करने को लेकर शासन व प्रशासन से मांग भी किया जिससे हादसों पर रोक लगा सके और लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ ना हो। प्रतिभा सिंह सूर्य ने बताया कि इस तरीके से लगातार हो रहे हादसों से लोगों की जाने चली जा रही है। ऐसे में ओवरलोडिंग ट्रैकों का आगमन बंद करने के साथ ही निर्देश का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे इस तरह की होने वाली घटनाओं पर रोक लगाया जा सके।