चकियानौगढ़

चंदौली।जिले में ट्रक व बोलेरो में हुई भिड़ंत, चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत, बोलेरो में आधा दर्जन लोग सवार होकर जा रहे थे सोनभद्र

नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी के समीत ट्रक से भिड़ंत के बाद क्षतिग्रस्त बोलेरो वाहन

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली। जनपद के नौगढ़ क्षेत्र के जय मोहनी पोस्ता के समीप बीती रात ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर होने से दो महिला सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मौत की सूचना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मत जा वहीं प्रशासन भी हलकान हो गया, चंदौली और सोनभद्र के बॉर्डर का एरिया होने के कारण पुलिस भी परेशान रही, बोलेरो में सभी लोग पश्चिम बंगाल के निवासी थे, सवार छः लोग गंभीर रूप से घायल है, जिनका उपचार सोनभद्र के जिला चिकित्सालय में चल रहा है।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के नौगढ़ थाना क्षेत्र के जय मोहनी पोस्ता के समीप बीती रात ट्रक व बोलेरो की आमने-सामने टक्कर होने से पश्चिम बंगाल से रिश्तेदारी में आए दो महिला एवं एक पुरुष की जहां मौत हो गई वहीं चंदौली के पालपुर गांव ने निवासी गाड़ी चालक की भी मौत हो गई। घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और आनन फानन लोग मौके पर पहुंचे।नौगढ़ के पालपुर गांव में रिश्तेदारी में निमंत्रण करने पश्चिम बंगाल से मुस्लिम समुदाय के कई लोग परिवार सहित आए थे यह लोग 22 तारीख को नौगढ़ के पालपुर गांव पहुंचे थे और 28 फरवरी यानी शुक्रवार को सोनभद्र के रेणुकूट से इन लोगों का ट्रेन में रिजर्वेशन था, जहां रात्रि में बोलेरो से 10 लोग सवार होकर ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के जय मोहनी पोस्ता के समीप सामने से आ रही ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें पालपुर के निवासी गाड़ी चालक इस्तखारा अहमद तथा पश्चिम बंगाल के रहने वाले अख्तर, शाहिना, अकीलू निशा की मौत मौके पर ही हो गई, बड़ी में बैठे छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची सोनभद्र एवं चंदौली की पुलिस कुछ देर के लिए सीमा विवाद में उलझी रही। ट्रक वाला बोलेरो में टक्कर मार के वह सोनभद्र के क्षेत्र में पहुंच गया था जबकि घटना नौगढ़ थाना क्षेत्र के जयमोहनी पोस्ता गांव के समीप हुआ है। हालांकि तत्काल पुलिस द्वारा सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत में 6 लोगों का सोनभद्र में उपचार किया जा रहा है जबकि चार लोगों की मौत होने के बाद चंदौली के जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक साथ चार-चार मौत से पूरा जनपद दहल गया है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस जांच की कार्यवाही में जुटी हुई है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल यादव ने बताया कि नगर के जय मोहिनी के पास बीती रात ट्रक बोलेरो में दुर्घटना हो गई है जिसमें चार लोगों की मौत हुई है, घायलों का उपचार सोनभद्र में किया जा रहा है।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button