

चकिया: कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज में मुकदमे में जब्त अवैध शराब का विनष्टीकरण किया गया। बुधवार को माननीय न्यायालय जूनियर डिवीजन जे.एम के निर्देश पर अभियोजन अधिकारी विपिन बिहारी यादव सर्किल आबकारी निरीक्षक रामकृष्ण थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति फौजदारी लिपिक न्यायालय मजिस्ट्रेट ज्ञान शंकर तिवारी व फौजदारी सहायक लिपिक न्यायालय मजिस्ट्रेट संतोष यादव की मौजूदगी में कुल 33 अभियोगो के मालों को चेक करा कर उपलब्ध संसाधन द्वारा शिकारगंज चौकी में गड्ढा खोदकर जेसीबी से कुल 5813 लीटर अवैध अंग्रेजी व देशी शराब को गड्ढे में खोदकर जेसीबी द्वारा तोड़कर विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई।

ऑपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया विनष्टीकरण कराए गए नाजायज शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई गई है।
