
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया। प्रयागराज से बसंत पंचमी पर्व पर महाकुंभ में स्नान कर लिए लगातार जगह-जगह जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियों तथा सामाजिक संगठनों द्वारा भक्तों के लिए राहत के लिए लगाकर उनकी मदद की जा रही है। ऐसे में चकिया क्षेत्र के मवैया स्थित राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की प्रबंधक प्रवीण वारसी ने इंसानियत की अनूठी मिसाल पेश करते हुए गंगा जमुना तहजीब को कायम रखकर महाकुंभ से वापस लौट रहे दर्जनों भक्तों के बीच राहत सामग्री का वितरण करवाया। प्रबंधक परवीन वारसी ने अपने विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं की टीम व विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ नेशनल हाईवे पर राहत शिविर लगाया था।

प्रबंधक परवीन वारसी ने बताया कि जब प्रयागराज से वापस लौट रहे भूखे प्यासे भक्त और ज़रूरतमंदों की मदद करने की बात आई, तो हमने अपने विद्यालय परिवार के साथ मिलकर काम किया। हमारा मुख्य मकसद प्रयागराज से दूर से आए लोगों की परेशानी कम करना था। हमने नेशनल हाईवे पर आने वाले बुजुर्गों की मदद करने की कोशिश की। हम चाहते थे कि जो लोग यहां आए हैं, वे इंसानियत का एहसास लेकर वापस जाएं।
इस दौरान विद्यालय के तमाम अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ-साथ दर्जनों छात्र और छात्राएं वह विद्यालय की टीम मौजूद रही।