चकिया।विकास खण्ड के इस गांव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुआ क्षेत्र पंचायत सदस्य पद का चुनाव, मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया। विकासखंड क्षेत्र के नरहरपुर ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था के लिए मतदान किया। सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक गांव के मतदाताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट किया व मतदान में हिस्सेदारी निभाई।वहीं सुरक्षा व्यवस्था के बाबा पुलिस प्रशासन व पीएसी की तैनाती की गई थी।

चकिया विकासखंड क्षेत्र के नरहरपुर ग्राम पंचायत में तत्कालीन क्षेत्र पंचायत सदस्य मधु सिंह के आकस्मिक निधन के बाद से इस पद की सीट खाली चल रही थी। इसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर संजय कुमार मौर्य व प्रियंका यादव ने पर्चा दाखिल किया था।इसके बाद बुधवार को तमाम प्रक्रियाओं के बाद मतदान संपन्न हुआ।जिसमें सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक मतदाताओं में अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। जैसलमेर मुख्य रूप से बुजुर्गों ने भी अहम भूमिका निभाई। और मतदान को अहम समझते हुए मताधिकार का प्रयोग करने अपने-अपने बूथ पहुंचे। कई युवक व युवतियों ने मतदान में पहली बार अपना वोट डाला। युवतियों ने बताया कि पहली बार वोट देकर काफी अच्छा लग रहा है। लोगों को ऐसे लोकतांत्रिक पर्व का हिस्सा किस्सा बनकर वोट देने के साथ ही एक अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत तैनात रही फोर्स
नरहरपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए हो रहे मतदान के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात थी। बबुरी थाना प्रभारी मुकेश तिवारी सहित तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पीएससी के मौजूद थे। और लगातार मतदाताओं पर कड़ी नजर बनाए हुए थे। वहीं मौके पर पहुंच कर चकिया तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला ने भी मतदान के दौरान मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। और व्यवस्थाओं साथ ही चल रहे मतदान के बारे में भी जानकारी ली। और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही शाम को 4:00 बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतदान कर्मियों द्वारा अपने सामग्री को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतपेटिका को ब्लाक परिसर में ले जाया गया।
