Chandauli News: बैठक में नहीं पहुंचने पर सीडीओ ने तीन खण्ड विकास अधिकारियों को जारी किया नोटिस, जल जीवन मिशन योजना के प्रगति का भी किया समीक्षा बैठक

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली। सीडीओ आर जगत साईं ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर पेयजल परियोजनाओं में हुई प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में नहीं आने पर उन्होंने तीन बीडीओ को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया।
बैठक के दौरान सीडीओ कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से पेयजल परियोजनाओं में हुई प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं कराने वाली कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही प्रगति सुधार का निर्देश दिया।उन्होंने सभी एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारियों को मोबाइल फोन के माध्यम से कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से बात कर प्रगति में सुधार कराने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर सीडीओ ने चहनिया, बरहनी और नौगढ़ के बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब-तलब करने का निर्देश दिया।उन्होंने जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता व नामित एजेंसियों को संबंधित एसडीएम से बात कर नायब तहसीलदार और लेखपाल के साथ स्थलीय निरीक्षण कराने का निर्देश दिया।जमीन संबंधी विवाद का जल्द से जल्द निपटारा कराने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के काम में जो भी लोग बाधक बन रहे हैं, उनके साथ सख्ती करें। उन्होंने कहा कि वनविभाग, तहसील और जल निगम के अधिकारी संयुक्त रूप से वन क्षेत्र में सर्वे करें। ताकि वहां की समस्याओं का निपटारा हो सके।उन्होंने सभी नामित कार्यदायी संस्थाओं निर्देश दिया कि जल्दी काम पूर्ण करने के लिए प्लान चार्ट बनाकर उपलब्ध कराएं। उन्होंने टेक्निकल टीम को समय-समय पर जांच करते रहने का भी निर्देश दिया।