चंदौली।जिला मुख्यालय पर 76वें गणतंत्र दिवस पर अधिकारियों ने शान से फहराया तिरंगा, राज्यमंत्री ने लिया परेड की सलामी,चकिया के बच्चों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली।76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर महेंद्र टेक्निकल कॉलेज परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9:30 बजे ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुआ। राज्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को भारत की प्रस्तावना की शपथ दिलाई और पुलिस परेड की सलामी ली।


इस दौरान विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इनमे पैंथर दस्ता, कमांडो दस्ता, यूपी 112, एंटी रोमियो फायर ब्रिगेड, बाल विवाह रोकथाम, स्वच्छता अभियान और महाकुंभ-2025 की तैयारियों से संबंधित झांकियां शामिल थीं। मंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की। कहा कि उत्तर प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी स्थान पर है। दुग्ध, गन्ना, चीनी, सब्जी और तरबूज उत्पादन में प्रदेश का शीर्ष स्थान देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान है।

उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के योगदान को नमन किया। कहा कि हमारा संविधान दुनिया का सबसे बड़ा ग्रंथ है, जो हर नागरिक को समान अधिकार और जिम्मेदारियां देता है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भारत के चिकित्सकों और वैज्ञानिकों के योगदान को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 वैक्सीन के सफल परीक्षण और वितरण की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आयोजन में उत्साह का संचार किया।समारोह में राज्यसभा सांसद साधना सिंह,जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे,एसपी आदित्य लांग्हे समेत अन्य मौजूद रहे।
