Chandauli News: आज चंदौली जिलाधिकारी कार्यालय में बम विस्फोट हो सकता है….. ई-मेल पर मैसेज आते ही हिल गयी डीएम की कुर्सी,बम स्क्वायड ने परिसर का कोना कोना खंगाला

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली।कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। मंगलवार की सुबह इस तरह ईमेल प्राप्त होते ही पुलिस और प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई। आननफानन में पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं बम स्क्वायड और खुफिया विभाग की टीम को भी बुलाया गया। बम स्क्वायड ने पूरे परिसर की जांच की, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि मंगलवार की सुबह एक ईमेल प्राप्त हुआ। गोपाल साहनी नामक व्यक्ति ने ईमेल भेजा था। इसके जरिये यह सूचना दी गई कि आज चंदौली जिलाधिकारी कार्यालय में बम विस्फोट हो सकता है। इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे को दी गई। कप्तान की मदद से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की जांच कराई गई। बम डिस्पोजल दस्ते ने पूरे परिसर की जांच की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
डीएम ने बताया कि ईमेल भेजने वाले ने जो पता दिया था वह तमिलनाडु का था। वहीं तमिलनाडु के किसी राजनीतिक ईश्यू के बाबत लिखा गया था। उसका स्थानीय स्तर पर कोई लेना-देना नहीं था। उन्होंने बताया कि ईमेल में भेजे गए कंटेंट काफी हल्के थे, ऐसे में पहले ही अंदेशा हो गया था। फिर भी एहतियात बरतते हुए पूरे परिसर की जांच कराई गई।