Chandauli News:डीएम ने चार उपजिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, पत्नी को भेजा वनांचल पति को पीडीडीयू तहसील की जिम्मेदारी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चंदौली।जनपद में शनिवार को डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने जिले के चार तहसील के उपजिलाधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया। जिसमें मुख्य रूप से विभागीय कार्यों में शिथिलता बरतने को लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के उप जिलाधिकारी आलोक कुमार को कलेक्ट्रेट से अटैच कर दिया। वही पीडीडीयू नगर मुगलसराय के न्यायिक एसडीएम पीसीएस विकास मित्तल को चकिया का नवागत उपजिलाधिकारी बनाया गया है।
वही चकिया के उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा को नौगढ़ तहसील का कमान सौंपा है। वही नौगढ़ के उपजिलाधिकारी कुंदन आज कपूर को सकलडीहा का एसडीएम बनाया गया है। वहीं एसडीएम दिव्या ओझा के पति व सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर का उप जिलाधिकारी बनाया गया है।
इसके साथ ही जिले के चकिया तहसील के तहसीलदार का भी तबादला कर दिया गया जिसमें तहसीलदार सुरेश चंद्र शुक्ला को सदर का नवागत तहसीलदार बनाया गया है वही चकिया में नायब तहसीलदार के पद पर संदीप श्रीवास्तव का प्रमोशन के बाद चकिया का ही नवागत तहसीलदार बनाया गया है।