इलियाचकियाचंदौलीपीडीडीयू नगरशहाबगंज

Chandauli News:इलिया के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पेयजल आपूर्ति के लिए लगाया गया सबमर्सिबल 15 दिन से खराब, डॉक्टरों और मरीजों का भुगतना पड़ रहा खामिआजा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

इलिया। स्थानीय नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 15 दिन से डॉक्टरों और मरीजों को पानी नहीं मिल पा रहा है। पेयजल की आपूर्ति के लिए लगाया गया सबमर्सिबल 15 दिन से जला पड़ा है। इस समस्या का समाधान अब तक नहीं किया गया।

इसका खामियाजा डॉक्टरों और मरीजों को पानी के लिए परेशान होकर भुगतना पड़ रहा है। अस्पताल में डॉक्टर, स्टाफ तथा मरीजों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए परिसर में पानी टंकी का निर्माण किया गया है।पिछले 15 दिन से पानी टंकी का सबमर्सिबल जला पड़ा है। इसके चलते अस्पताल परिसर में जलापूर्ति ठप हो गई है और पीने के पानी की किल्लत हो गई है। पानी के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

इस संबंध में सीएमओ वाईके राय का कहना है कि सबमर्सिबल जल जाने की जानकारी उन्हें नहीं है। जल्दी ही नया सबमर्सिबल लगवाकर जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button