चकियाचंदौली

Chandauli News:चकिया क्षेत्र के एसआरबीएस महाविद्यालय में चार दिवसीय समर कैंप का हुआ आयोजन, अलग-अलग एक्टिविटी के तहत बच्चे ले रहे आनंद

विजयपुरवां के स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान में आयोजित समर कैंप में प्रतिभाग करतीं छात्राएं

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया‌। क्षेत्र के विजयपुरवां में स्थित स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान सीबीएसई विद्यालय में चार दिवसीय समर कैंप का शुभारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रभात कुमार (शैक्षणिक सलाहकार) ने द्वीप प्रज्वलित कर समर कैंप का उद्घाटन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव भूषण सिन्हा ने बताया की इस तरह का आयोजन बच्चों के शारीरिक, मानसिक व क्रियात्मक विकास के लिए आवश्यक होता है।प्रत्येक दिन के लिए बच्चो के लिए अलग-अलग एक्टिवीटी कराये जा रहे है।जिसमें घुड़सवारी,ऊॅट की सवारी, स्वीमिंग, रेन डांस,आर्ट एंड क्राफ्ट, एडवेंचर (जिप लाइन व बर्मा ब्रिज),मिनी ओलपिंक मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। जिसमें विद्यालय के अलावा बाहरी बच्चो ने भी भाग लिया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर सहायक प्रबन्ध निदेशक श्री श्याम जी सिंह, सचिव आनन्द प्रताप सिंह,कोआर्डिनेटर नीलम झॉ,अदब जहॉगीर, आकांक्षा सिंह, खुशबू शर्मा व अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहें।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button