
संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया। क्षेत्र के विजयपुरवां में स्थित स्वर्गीय रामविलास सिंह शिक्षण संस्थान सीबीएसई विद्यालय में चार दिवसीय समर कैंप का शुभारम्भ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि प्रभात कुमार (शैक्षणिक सलाहकार) ने द्वीप प्रज्वलित कर समर कैंप का उद्घाटन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव भूषण सिन्हा ने बताया की इस तरह का आयोजन बच्चों के शारीरिक, मानसिक व क्रियात्मक विकास के लिए आवश्यक होता है।प्रत्येक दिन के लिए बच्चो के लिए अलग-अलग एक्टिवीटी कराये जा रहे है।जिसमें घुड़सवारी,ऊॅट की सवारी, स्वीमिंग, रेन डांस,आर्ट एंड क्राफ्ट, एडवेंचर (जिप लाइन व बर्मा ब्रिज),मिनी ओलपिंक मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। जिसमें विद्यालय के अलावा बाहरी बच्चो ने भी भाग लिया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर सहायक प्रबन्ध निदेशक श्री श्याम जी सिंह, सचिव आनन्द प्रताप सिंह,कोआर्डिनेटर नीलम झॉ,अदब जहॉगीर, आकांक्षा सिंह, खुशबू शर्मा व अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहें।
