Chandauli News:चकिया क्षेत्र में यहां संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की हुई मौत, मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय/ मुरली श्याम
चकिया। कोतवाली क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव में रविवार की दोपहर गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय नागेंद्र राजभर नामक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय ले आई। जिसके बाद डॉक्टरो ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद युवक मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया ने घटनास्थल का जांच पड़ताल किया। वहीं गोली मारने वाले व्यक्ति व उसके पिता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक चकिया कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर भंगडा गांव निवासी श्यामू राजभर का छोटा पुत्र 32 वर्षीय पुत्र नागेंद्र राजभर किसी कार्य से बलिया खुर्द गांव की तरफ गया हुआ था। वह बलिया खुर्द गांव स्थित एक गोमती पर खड़ा होकर कुछ खाने पीने के लिए बैठा ही था कि अचानक बलिया खुर्द गांव निवासी राम अनुज चौहान का पुत्र सुजीत चौहान अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी। जो गोली नागेंद्र राजभर के पीठ में लगी। और मौके पर ही नागेंद्र छटपटा कर गिर गया और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद स्थानीय कोतवाली पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और मृतक नागेंद्र राजभर के शव को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार सिसोदिया भी पहुंच गए और घटनास्थल का जांच पड़ताल करने के साथी आसपास के लोगों से बातचीत कर जानकारी ली। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
सीओ राजीव सिसौदिया ने बताया कि क्षेत्र के बलिया खुर्द गांव में गोली लगने से एक युवक की मौत हुई है। घटनास्थल पर पहुंचकर की गई है। ग्रामीणों से बातचीत किया गया तो पता चला कि गोली मारने वाला युवक विक्षिप्त था। पिछले 5 साल से उसका इलाज चल रहा था। उसने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी जिससे कि नागेंद्र राजभर की मौत हो गई है। मृतक नागेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही गोली मारने वाले सुजीत चौहान और उसके पिता रामानुज चौहान को हिरासत में लेकर स्थानिक कोतवाली लाकर पूछताछ किया जा रहा है पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ मामला साफ हो पाएगा।वही इधर पुलिस भी विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।