चंदौली

Chandauli news: लोहे की राड से पीट-पीटकर गाजीपुर के प्रॉपर्टी डीलर की निर्मम हत्या, घटना के बाद हत्यारे फरार,मौके पर पहुंचे एसपी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली।अलीनगर थाना क्षेत्र के नईकोट गांव के समीप नहर पुलिया पर गुरुवार की देर रात बदमाशों ने गाजीपुर निवासी 28 वर्षीय पवन यादव की लोहे के रॉड से पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए।

गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी पवन यादव की ससुराल अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई में है। पवन नईकोट गांव के समीप खरीदे गए प्लॉट पर मकान का निर्माण करा रहा था। प्रतिदिन अपनी ट्रैक्टर से ड्रम में जंसो की मड़ई से पानी भरकर ले जाता था। गुरुवार की रात करीब दस बजे वह ट्रैक्टर ट्रॉली से पानी लेकर जा रहा था। जंसो की मड़ई यूनियन बैंक से जैसे ही वह आगे बढ़ा कि नहर पुलिया के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया। ईंट और रॉड से प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पवन को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई थी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बदमाशों ने पवन को खेत में दौड़ा करके उसे घेर कर उसपर रॉड से वार किया था।

इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष ने बताया कि युवक की सिर कूच कर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना के बाद आसपास के गांव के लोगों ने बिहार की नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट डिजायर कार को बगैर हेडलाइट जलाए भागते हुए देखा था। इससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश दो वाहनों से रहे होंगे। जिनकी संख्या भी करीब दर्जन भर रही होगी।

Murali Shyam

खबर है तो दिखेगी जिंदगी के आज भी जिंदगी के बाद भी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button