Chandauli News:नौगढ़ के बाद अब चकिया में एक बार फिर तोड़ा गया सांसद छोटेलाल खरवार का शिलापट्ट, लोक सभा इलाके में गरमाई सियासत

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय
चकिया। नगर के मां काली मंदिर पोखरा पर समाजवादी पार्टी के सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार द्वारा सांसद निधि से लगाए गए स्ट्रीट लाइट के शिलापट्ट को दिनदहाड़े अराजक तत्वों ने तोड़ दिया है।
एक ओर विकास का जश्न,दूसरी ओर लोकतंत्र पर हमला
सपा नेताओं ने अपने सांसद के शिलापट्ट को तोड़े जाने को “लोकतंत्र पर हमला” बताया है। सपा नेताओं ने कहा कि यह सत्ता पक्ष में बैठे लोगों की साज़िश है जिससे कि वह लोकसभा का चुनाव न जीतने की नाराजगी सपा सांसद छोटेलाल खरवार के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पर उतारते हुए विकास कार्यों के शिलापट्ट को तोड़कर बदला ले रहे हैं।
सपा ने उठाए सवाल – “क्या विपक्ष की उपलब्धियां मिटाने की कोशिश?”
सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि “जब भाजपा दिन में अपने विकास कार्यों की चर्चा कर रही थी, उसी दिन रात में सपा सांसद की ओर से कराए गए कार्यों के निशान मिटाने की कोशिश हो रही थी। आखिर यह महज संयोग है या सुनियोजित साजिश?”
भाजपा नेताओं ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि “यह प्रशासन का मामला है और दोषियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। लेकिन कुछ लोग इस घटना को तूल देकर सियासत चमकाने में लगे हैं।”
लोगों का मानना है कि यह घटना राजनीतिक दबाव बढ़ाने की रणनीति का हिस्सा हो सकती है। आगामी चुनावों से पहले विकास बनाम अराजकता का नैरेटिव गढ़ने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कितना सख्त कदम उठाता है और क्या यह घटना आगे किसी बड़े सियासी टकराव की भूमिका तैयार कर रही है?